कोंडागांव । फरसगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 की जनपद सदस्य रेयमति कोर्राम लापता हो गई है ….दरअसल रेयमति कोर्राम 9 जुलाई को कोंडागांव ईलाज कराने जा रही हु कह कर घर से निकली थी लेकिन अब तक वो घर वापस नही लौटी है…लापता जनपद सदस्य रैयमती कोर्राम के पति ने फरसगांव थाना में शिकायत की है… आसपास खोजबीन के बाद भी अब तक नही मिली है मामले को लेकर फरसगांव पुलिस जांच में जुटी गई है।
जनपद पंचायत सदस्य लापता..9 जुलाई से नहीं लौटी अब तक घर……
