जगदलपुर । जगदलपुर परपा थाने में पदस्थ आरक्षक ने अपने सरकारी निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है….आत्महत्या के कारणों का पता नहीं दअरसल 42 वर्षीय संदीप बाकला परपा थाने में पदस्थ था और हाल ही में लोहंडीगुड़ा थाने में स्थानांतरण हुआ था ….. संदीप लंबे समय से ट्रैफिक जवान के रुप में सेवा दे रहा था …..घर वालों ने बताया कि संदीप घर वालों से बात करने के बाद कमरे में चला गया जिसके बाद कोई बात नहीं हुई लेकिन बहुत देर तक बाहर नहीं आने पर दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा गया तो पता चला कि संदीप ने फांसी लगा ली है हालांकि की क्यों फांसी लगाई इसका कोई पता नहीं चल पाया है……संदीप अभी तक ट्रांसफर के बाद लोहंडीगुड़ा थाने में ज्वाइनिंग तक नहीं किया था…फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया है और पुलिस कारणों का पता करने में जुट गई है….
पुलिस जवान ने अपने ही घर में लगाई फांसी…
