जगदलपुर । शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी पार्टी ने ऐलान किया है कि आगामी 18 जुलाई को नगर निगम का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर की हालत बद से बदतर होती जा रही है। विपक्ष ने साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाली, नजूल भूमि पर बसे लोगों को नल और बिजली कनेक्शन न दिए जाने, डेंगू और मलेरिया के लगातार फैलते मामलों और जगह-जगह खराब स्ट्रीट लाइट जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया है।
नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम के सुस्त रवैये के कारण शहर में मलेरिया और डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो फॉगिंग की जा रही है और न ही दवा का छिड़काव। उन्होंने यह भी कहा कि नजूल भूमि पर वर्षों से बसे नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना अन्याय है। इन सभी मुद्दों को लेकर घेराव करने की बात कही है।