बीजापुर । सीआरपीएफ जवान पप्पू यादव ने खोलो गोली मारकर आत्महत्या कर ली … मिनगांचल सीआरपीएफ 22वीं वाहिनी में आरक्षक के पद में पदस्थ पप्पू यादव ने अपनी ही सर्विस रायफल से खुदको गोली मार ली है ….बताया जा रहा है कि पप्पू यादव कल ही छुट्टी से वापस ड्यूटी के लिए अपने कैंप वापस आया था…मृतक जवान का नाम पप्पू यादव है जो बिहार के पोखरी का निवासी था पप्पू पोखरी अपने घर छुट्टी मनाने गया था पर सबसे बड़ा सवाल ये है कि छुट्टी में ऐसा क्या हुआ या फिर वापस आते ही एक दिन में ऐसा क्या हो गया कि पप्पी यादव जो लम्बे समय से बस्तर में तैनात होकर नक्सलियों से लोह ले रहा था उसने नक्सलियों को गोली मारने की जगह खुदको हो गोली मार ली और आत्महत्या कर ली….फिलहाल आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल पाया है और कारणों को लेकर सीआरपीएफ अधिकारी व पुलिस जांच में जुट गई है …ये पूरा मामला नेमेड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है…हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी जवान ने कैंप में आत्महत्या की हो इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना हो चुकी है जिसमें जवानों ने खुदको गोली मारकर आत्महत्या की हो …….
छुट्टी में क्या हुआ कि वापस आते ही जवान ने मारी खोलो गोली…मृतक जवान बिहार का रहने वाला…
