जगदलपुर । गुरु को ईश्वर से भी ऊपर स्थान देने वाली भारतीय परंपरा में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इसी परंपरा को सहेजते हुए जगदलपुर में भी गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। शहर के साईं मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। धरमपुरा स्थित साईं मंदिर में इस अवसर पर भव्य आयोजन हुआ। मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया और भक्तों ने साईं बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें साईं बाबा की झांकी और भजन-कीर्तन के साथ भक्तों ने भाग लिया। नगर भ्रमण के बाद मंदिर में विशेष आरती की गई और फिर महाभंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने बताया कि गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं बल्कि गुरु के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का दिन है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि सही मार्ग पर चलाने वाला जीवन को दिशा देने वाला गुरु ही सच्चा पथप्रदर्शक होता है।
