कोंडागांव । इंदौर में रहने वाले राजा सोनम का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि कोंडागांव में वैसा ही मामला देखने को मिला…दरअसल हिमाचल (राज और सोनम )जैसा मामला कोंडागांव में भी एक पत्नी और प्रेमी ने मिलकर किया और दोनों ने मिलकर पति की हत्या कर दी थी…मामला कोंडागांव का है जहां माकड़ी के जंगल में एक अज्ञात शव मिला था शव मिलने के बाद से ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी और जांच में जो पाया वो काफी ज्यादा चौंकाने वाला था….पुलिस के अनुसार आरोपी और मृतक तमिलनाडु में काम करते थे और आरोपी और मृतक की पत्नी का अवैध सम्बन्ध था और दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची…और आरोपी ने मृतक को घर ले जाने के बहाने से माकड़ी के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी…जिसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने महीनो पहले हत्या की साजिस रची थी…और फिर कुछ दिन पहले ही हत्या को अंजाम दिया…पूरे मामले की गुत्थी को कोंडागांव पुलिस ने सुलझाई…
हिमाचल राजा सोनम मामला कोंडागांव के प्रेमी जोड़े ने दोहराया…पत्नी और प्रेमी के हाथों पति की मौत…
