जगदलपुर । शराब माफियाओं पर करपावंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1 लाख 40 हजार से ज्यादा की अंग्रेज़ी शराब जब्त सात तस्कर सलाखों के पीछे ओडिशा से बिहार तक फैले कनेक्शन का खुलासा जगदलपुर से सटे करपावंड थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के कब्जे से कुल 1 लाख 40 हजार रुपये से अधिक कीमत की अंग्रेज़ी शराब जब्त की गई। एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सबसे पहले आगरगुड़ा निवासी मुन्ना सिंह और ओड़िशा के भुजो निवासी भूतनाथ से 148 लीटर ओडिशा निर्मित अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 38,760 रुपये आंकी गई। वहीं दूसरी कार्रवाई में करपावंड क्षेत्र के छह अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। इनके पास से 349 लीटर से ज्यादा अंग्रेज़ी शराब मिली, जिसकी बाजार कीमत 1 लाख 1 हजार रुपये से अधिक है। पुलिस का कहना है कि यह शराब ओडिशा से लाई जा रही थी और बिहार तक सप्लाई की जानी थी। तस्करों के नेटवर्क की जांच जारी है। करपावंड पुलिस की यह कार्रवाई शराब तस्करों पर बड़ी चोट मानी जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या शराब माफिया हर बार नई चाल से कानून को चुनौती देते रहेंगे? या अब इस नेटवर्क पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा?
ओडिशा-बिहार कनेक्शन का भंडाफोड़, 1.40 लाख की शराब जब्त
