रायपुर । भाजपा इन दिनों छत्तीसगढ़ के मैनपाट में
तीन दिवसीय चिंतन शिविर कर रही है ऐसे में विपक्ष का इसपर बयान न आए कैसे हो सकता है …
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज जब आज गरियाबंद पहुंचे तो उनसे भाजपा के चिंतन शिविर को लेकर सवाल पूछा गया तो दीपक बैज ने कहा कि सरकार मैनपाट में नैन मटक्का करने और पिकनिक मनाने गई थी…..चिंतन शिविर पर सवाल उठते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा सरकार बर्बाद कर रही है साथ ही कहा कि सरकार डेढ़ साल मैं क्या-क्या किया उसका हिसाब जनता को देना चाहिए…. और सरकार को घेरते हुए कहा कि आज मैनपुर से जन न्याय यात्रा का शुभारंभ करेंगे…जिसमें सड़क स्वास्थ्य शिक्षा जैसे 09 मुद्दों को उठाने की बात कही और कांग्रेस मैनपुर से राज्यपाल निवास तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर जनता के सवालों का जवाब सरकार से लेगी ……
नैन मटक्का और पिकनिक मना रहे नेता…. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने किसके लिए दिया ये बयान जानिए……
