भिलाई । भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है और फिलहाल अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है , मृतक जनक लाल वर्मा बीएसपी के sms – 2 में कार्यरत था…
बतादें की एक बार फिर भिलाई स्टील प्लांट में अचानक से एक कर्मचारी जनक लाल वर्मा के बेहोश होने की खबर ने सनसनी फैला दी जिसके बाद जनका लाल वर्मा को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि जनक की मेडिकल पोस्ट पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी …फिलहाल मृतक जनक लाल वर्मा के शव को मर्चुरी में रखा गया है.. जनकलाल वर्मा के मृत्यु का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है… बताए जा रहा है की जनक लाल वर्मा भिलाई के खुर्सीपार बालाजी नगर के वार्ड नंबर 32 नेपाली मोहले में रहता था जो 45 वर्ष का था …जनक लाल भिलाई स्टील प्लांट के sms – 2 में कार्यरत था….
भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर कर्मचारी की मौत…SMS -2 काम करने वाले कर्मचारी की हुई मौत
