बीजापुर । बस्तर संभाग में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में बस्तर के सभी नदी नालों उफान पर है और इसी वजह से बीजापुर में भी इंद्रावती समेत कई छोटे पहाड़ी नाले और छोटी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है जिससे जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो गया है और जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर चिन्ना कव्वाली गांव से होकर गुजरने वाली चिंतावागु नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है और नदी के दूसरे ओर जान काफी मुश्किल हो गया है …. बावजूद इसके दूसरी ओर संचालित स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस बात को ध्यान रखते हुए शिक्षक अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे है जबकि अन्य ग्रामीण भी नदी के बहाव और जल स्तर को देख वापस लौट जा रहे है …..ऐसे में ये शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने अपने जा की परवाह भी नहीं कर रहे है पर ऐसे में घटना दुर्घटना के होने की संभावना भी बनी हुई है जिसको लेकर प्रशासन को कोई सार्थक कदम उठाने की जरूरत है….
