मिलेटस फसल का अब व्यापक स्तर पर होगा विस्तार…समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जगदलपुर । कलेक्टर  हरिस एस ने कहा कि जिले में खरीफ फसल सीजन के तहत् मिलेटस फसल क्षेत्र विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास कर अधिक से अधिक किसानों को उच्चहन भूमि यथा टिकरा एवं मरहान भूमि में कोदो-कुटकी एवं रागी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए। किसानों को मिलेटस फसल की पैदावार के लिए बीज एवं अन्य कृषि आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। किसानों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की पर्याप्त सुलभता के साथ ही फसल ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करें। फसल ऋण के लिए सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किया जाए, जिसमें वनाधिकार पट्टेधारक किसानों सहित लघु-सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दी जाए। कलेक्टर हरिस मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के कार्यो के तहत शासन की सहायता से किसानों द्वारा किए जा रहे आयल पाॅम की खेती की प्रगति के बारे में संज्ञान लिया और विभाग की अन्य कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा किए।

       कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की और सभी आवासों को शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं मनरेगा के तहत प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस रोजगार के अवसर सृजन हेतु नर्सरी तैयारी, प्लांटेशन तथा जल संवर्धन के कार्यों को प्रारंभ करने के साथ ही नियमित रूप से किए जाने कहा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा संग्रहण हेतु घरों तथा पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। वहीं दुकान के साथ निर्मित सामुदायिक शौचालयों के संचालन हेतु पानी की सुविधा वाले 33 दुकानों को नियमित संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सितम्बर के पहले इंटरप्राईजेस फाईनेस के लक्ष्य को शत-प्रतिशत करवाने कहा। उन्होंने मनरेगा के तहत निर्माणधीन आंगनबाड़ी केन्द्र एवं उचित मूल्य की दुकान के विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा किए। खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए शक्कर, चना-गुड़ भण्डारण हेतु डीडी राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। ई-केवाईसी की स्थिति, जिले में बनाए गए राशनकार्ड, प्रचलित राशनकार्डो में जोड़े गए नए सदस्य, निरस्त राशनकार्ड एवं निरस्त सदस्यों की संख्यात्मक जानकारी पर चर्चा किए और मार्च 2025 के भौतिक सत्यापन में शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पाई गई कमी की विकासखण्ड एवं नगरीयवार प्रकरण दर्ज कर सुुनवाई करते हुए एक माह में समाप्त करें।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों को केसीसी प्रदाय के लिए 15 जुलाई तक सभी केसीसी प्रकरणों को संेक्सशन दिलवाएं। मत्स्यपालन एवं पशुपालन विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरण की स्वीकृति में प्रगति लाने सहित पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मोबाईल वेटनरी युनिट के द्वारा पशु टीकाकरण, जेई के पाॅजीटिव वाले क्षेत्र कचनार एवं तोकापाल में पशुओं के उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

    कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजनांतर्गत कार्यों में अनुविभागवार विशेषज्ञ समिति के द्वारा किए गए गुणवत्ता जांच की रिपोर्ट के आधार पर भुगतान किया जाएगा। गुणवत्तायुक्त काम नहीं होने सहित कार्य अपूर्ण रखने वाले एजेंसी तथा मूल्यांकन करने के बाद भी काम सही नहीं होने पर संबंधित एजेंसी पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। ठेकेदार द्वारा काम को विलंम्ब करने पर एजेंसी को बजट प्रावधान नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला खनिज न्यास संस्थान अन्तर्गत स्वीकृत देवगुड़ी निर्माण कार्य की जनपदवार समीक्षा किए। स्लेब व फिनिसिंग वाले निर्माण कार्य को इस माह तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अद्योसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण योजना के विकास कार्यो की प्रगति, पाठयपुस्तकों का वितरण की स्थिति तथा जाति प्रमाण पत्र के निर्माण हेतु तहसील व एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा किए।

    कलेक्टर ने सघन टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति, सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार, टीबी मुक्त अभियान एवं मलेरिया मुक्त अभियान की प्रगति की समीक्षा किए और वय वंदना कार्ड निर्माण में आवश्यक प्रगति लाने हेतु घर-घर सर्वेकर कार्य करने पर जोर दिए। साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के विकास कार्य पर चर्चा किए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में पेयजल एवं शौचालय कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की एजेंसीवार वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक स्वीकृत देवगुड़ी निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा किए। वहीं नक्शा-बटांकन और नवीन सर्वेक्षण पूर्ण ग्रामों का अभिलेख तैयार करने के काम में तेजी लाने कहा। साथ ही जनदर्शन के लंबित पीजी पोर्टल जन शिकायत पोर्टल तथा समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा की और सभी प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, अपर कलेक्टर  सीपी बघेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *