बस्तर में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है…..ऐसे में मिनी नियाग्रा के नाम से विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात अपने पूरे शबाब में है….इंद्रवारी नदी का जल स्तर बढ़ते ही चित्रकोट का दृश्य भी मनोरम हो जाता है….जलप्रपात देखने लगातार सैलानी चित्रकोट पहुंच रहे है….
चित्रकोट का मनीराम दृश्य
