सूरजपुर । छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में फिलहाल मानसून एक्टिव है और अभी नदी नालों का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है….और नदियों को पार करना काफी जोखिम भरा है और लगातार नदियों में डूबने और बहने के मामले सामने आ रहे है ताजा मामला सरगुजा के प्रतापपुर क्षेत्र के चांचीडांड स्थित बाकी नदी का है जहां एक युवक के बहने की खबर पर पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण की मदद की और उसे बचाया….
बताया जा रहा है कि उफनती बाकी नदी के तेज बहाव के चलते एक 19 वर्षीय युवक खुदको सम्भाल नहीं पाया और बहने लगा जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दी जानकारी मिलते ही जवानों ने नदी में रस्सी फैलकर बहते युवक को पकड़ने को कहा और समय रहते बड़ा हादसा का शिकार होने से युवक को बचा लिया और युवक को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां युवक की हालत खतरे से बाहर है….युवक का नाम विनय टोप्पो है जो जगन्नाथपुर का निवासी है….
