जगदलपुर । भानपुरी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। मुखबिर की सूचना पर तीन लग्जरी वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने फरसागुड़ा–मुरकुची मार्ग पर घेराबंदी कर कार्रवाई की। तलाशी में गोवा व्हिस्की की 55 पेटियाँ, कुल 2,750 पौवे (495 लीटर) अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये है। पुलिस ने मौके से तीन वाहन, नौ मोबाइल फोन समेत कुल 18 लाख से अधिक का माल जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग, भानपुरी और कोण्डागांव के सात युवक शामिल हैं। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बस्तर पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और सप्लाई चेन की जांच कर रही है। यह अभियान जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की सख्त मुहिम का हिस्सा है।
*भानपुरी में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*