जगदलपुर । इंद्रावती नदी के बड़ा पुल से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों ने युवक को डूबने से बचाया, कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना, युवक की पहचान जदूराम बघेल निवासी सोरगांव के रूप में हुई, युवक को महारानी अस्पताल में कराया गया भर्ती युवक की हालत खतरे से बाहर, बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी से छलांग लगाने वाला युवक शराब के नशे में था।
इंद्रावती नदी में कूड़ा युवक..समय पर एस डी आर एफ की टीम ने बचानी जान….
