रायपुर । कल 14 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है और इस विधानसभा के मानसून सत्र में 5 बैठकें होंगी… इस विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 996 सवाल लगाए हुए है और विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी में है….18 जुलाई तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र इस सत्र में कृषि, खाद्य, शिक्षा जैसे विभागों से जुड़े विषयों पर कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते है…साथ ही घोटाले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के सस्पेंशन की कार्रवाई पर भी चर्चा हो सकती हैं…..
कल से शुरू होने वाला विधानसभा सत्र हो सकता है हंगामेदार..विधायकों ने लगाए 996 सवाल ..
