जगदलपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे , उनके साथ उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे, मुख्यमंत्री ने यहां वन विद्यालय परिसर में आयोजित धुरवा समाज के नवाखाई कार्यक्रम में शिरकत कर समाज के नए भवन का लोकापर्ण किया,इसके बाद उन्होंने माहरा समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया, उन्होंने माहरा समाज और धुरवा समाज के नए भवन के लोकार्पण को समाज के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया, मुख्यमंत्री ने कहा कि धुरवा समाज का नवाखाई त्यौहार प्राचीन परंपराओं में से एक है, जिसमें नए चावल का पहले भोग कुल देवी- देवताओं को लगाया जाता है उसके बाद उसे खाया जाता है, बस्तर के आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है..सीएम ने कहा कि धुरवा और माहरा दोनों ही समाज के द्वारा सरकार से कुछ मांगे रखे गई है इसे भी पूरा करने की कवायद सरकार द्वारा की जा रही है…..
मुख्यमंत्री का बस्तर दौरा, धुरवा समाज के नवाखाई कार्यक्रम और माहरा समाज भवन का किया लोकार्पण….
