*बकावंड ब्लॉक के मॉडल स्कूल में शिक्षिका की टिप्पणी से मचा बवाल, मां बाप को अनपढ़ कहने पर भड़का छात्र, शिक्षिका से हुई जमकर कहासुनी*

जगदलपुर । बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के उलनार स्थित मॉडल स्कूल डीएवी में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब एक शिक्षिका सुमन देवांगन और छात्र  लिंगेश्वर के बीच कहासुनी हो गई। मामला तब शुरू हुआ जब छात्र लिंगेश्वर अपनी बहन को लेने स्कूल आया था। इस दौरान शिक्षिका ने कथित तौर पर छात्र के माता-पिता को अनपढ़ और गवार कहकर टिप्पणी कर दी। यह सुनकर छात्र आक्रोशित हो गया और शिक्षिका से उसकी जमकर बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर उलनार के सरपंच, पंच और ग्रामीणों के साथ छात्र के माता-पिता स्कूल पहुंचे और शिक्षिका के इस व्यवहार पर कड़ी नाराज़गी जताई। छात्र के पिता का कहना है कि बच्चों के सामने उनके माता-पिता के प्रति अभद्र टिप्पणी करना बेहद अनुचित है। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में वे अपने बच्चों का टीसी निकालकर दूसरे स्कूल में दाखिला करवाएंगे। साथ ही शिक्षा विभाग से शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग भी की गई है। हालांकि शिक्षिका ने इस तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्र को काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने मानने से इनकार कर दिया और शिक्षिका से अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। फिलहाल यह मामला तूल पकड़ चुका है और ग्रामीणों के साथ छात्र का परिवार कार्रवाई की मांग पर अड़ा हुआ

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *