जगदलपुर । कर्नाटक महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल में भाषाई विवाद व बाहर के प्रदेशों के रह वासियों के साथ धमकी मारपीट वह अपने भाषा बोली वह संस्कृति को श्रेष्ठ बताने होड़ लगी हुई है …कई ऐसी घटनाएं दोहराई जा चुकी हैं जिन्होंने देश की अखंडता व विविधता में एकता के संदेश को पीछे धकेल दिया ऐसे दौर में छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक ऐसी पहल हो रही है जो समूचे देश के लिए अनेकता में एकता के लिए उदाहरण साबित होगी… इसके लिए चित्रकूट कन्नडा छत्तीसगढ़ी संगम के बैनर तले 10 अगस्त को चित्रकोट जलप्रपात में एक अनूठा आयोजन हो रहा है चित्रकोट जलप्रपात पर तुंगभद्र कावेरी, महानदी से लाए जा रहे जल को इंद्रावती की जलधारा में विलय किया जाएगा यह प्रतीक होगा कि हम भारतीय जल की तरह निर्बल बनकर देश की उन्नति व प्रगति में सहायक बनेंगे ……
इस जल संगम को पूरा करने के लिए सेवानिवृत्ति विंग कमांडर सुदर्शन कन्नडा गायिका पद्मिनी ओके छत्तीसगढ़ी सिने अभिनेत्री रितिक यादव पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा नाटक कलाकार निर्मला हेगडे सहित अन्य शामिल होंगे…..
भाषायी वैमनस्यता दूर करने अनेकता में एकता की अनूठी पहल….
