PLGA बटालियन नंबर 01 की कंपनी नंबर 02 का डिप्टी कमांडर मुठभेड़ में मारा गया……

अमित साह के दावे की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए जवानों को मिली बड़ी सफलता….

बस्तर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में हुए मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी माओवादी डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना मारा गए…दरअसल बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ी  मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली जो PLGA बटालियन-01 की कंपनी-02 का डिप्टी कमांडर था मारा गया…मारे गए नक्सली का नाम सोढ़ी कन्ना था….मुठभेड़ के बाद ग्राउंड जीरो की सर्चिंग के दौरान सोढ़ी के शव के साथ.303 रायफल, AK-47 का मैग्जीन, 59 राउंड, और भारी मात्रा में  विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुआ…

सोढ़ी कन्ना – टेकलगुड़ियम, धरमारम हमलों में शामिल, हिडमा का करीबी, बटालियन का स्नाइपर

SP बीजापुर जितेन्द्र यादव ने बताया
विश्वसनीय इनपुट के आधार पर DRG बीजापुर-दंतेवाड़ा, STF, CoBRA 202/210, CRPF यंग प्लाटून की संयुक्त टीम ने 04 जुलाई से ऑपरेशन चलाया। रुक-रुक कर हुई मुठभेड़ों के बाद बड़ी सफलता मिली।

IG बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. का बयान:
2024–25 में अब तक 415 हार्डकोर नक्सली ढेर — यह सुरक्षा बलों की रणनीति, साहस और जनसमर्थन का परिणाम है। यही वजह है कि भारी बारिश  और दुर्गम जंगलों के बीच भी DRG, STF, CoBRA, CRPF की मुस्तैदी लगातार जारी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *