रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गए हुए है दिल्ली में साय ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की…. साय ने मोदी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवास पर मोदी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया….और अमृत रजत महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया साथ ही राज्य सरकार की भावी योजनाओं, विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याण से जुड़े प्रमुख विषयों की जानकारी भी दी……

