एक करोड़ 15 लाख के कुल 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर….

बीजापुर । बस्तर में लगातार चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को सफलता मिल रही है …ऐसे में  पुलिस के बढ़ते दबाव और आत्मसमर्पण नीति से नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे है ताजा मामला बीजापुर जिले का है जहां एक करोड़ 15 लाख के इनामी कल 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों में 25 लाख का इनाम रमन्ना इरफा भी शामिल है जो नक्सली संगठन में szcm के पद में लंबे समय से कार्य कर रहा था……
आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-01, DVCM-02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, ACM-8, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-02, LOS सदस्य -04,  जनताना सरकार अध्यक्ष-01, मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष-01 है  शामिल……
जवानों की बदली रणनीति से जवान लगातार सफल हो रहे है और 01 जनवरी 2025 से अब तक नक्सल घटना में शामिल कुल 300 नक्सली गिरफ्तार हो चुके है  , 242 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 127 नक्सली अब तक  मारे जा चुके है…..आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप  50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद :-

01. रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश पिता चंदरू ईरपा उम्र 37 वर्ष जाति दोरला साकिन धरमापुर गोडलाबोरपारा थाना बासागुडा जिला बीजापुर छ0ग0 पद- ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य/एसजेडसीएम (कंपनी न0 08 इंचार्ज/कमाण्डर एवं उड़ीसा राज्य पूर्वी सब जोनल ब्यूरो कमाण्ड इनचीफ)। ईनाम – 25 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 2002 से सक्रिय ।
02. सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा पिता पाण्डू कलमू उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन हिरमागुण्डा पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- नेशनल पार्क एरिया कमेटी डीव्हीसीएम(नेशनल पार्क एरिया कमेटी छात्र संगठन अध्यक्ष)। ईनाम – 08 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 1999 से सक्रिय ।
03. बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी पिता स्व. बुधराम माडवी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन मर्रीवाडा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ0ग0 पद- पश्चिम बस्तर डीविजन डीव्हीसीएम (प्लाटून न0 12 कमाण्डर)। ईनाम – 08 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 2006 से सक्रिय ।
04. रामे कलमू उर्फ संतूला उर्फ प्रमिला पिता भीमा कलमू पति रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन मारेगुडा बोडगुब्बलपारा थाना कोंटा जिला सुकमा हाल-साकिन धरमापुर गोडलापुरपारा थाना बासागुडा जिला बीजापुर छ0ग0 पद- कंपनी न0 08 पीपीसीएम (प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर)। 08 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय
05. कोसी मड़कम पति हुंगा मड़कम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया साकिन पोटकपल्ली पटेलपारा हाल-परलागट्टा, थाना किस्टारम जिला सुकमा पद- बटालियन न0 01 पार्टी सदस्या। ईनाम 08 लाख रूपये , वर्ष 2014 से सक्रिय ।
06. रीना वंजाम पिता बुधरू वंजाम उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया  साकिन मदपाल तेलमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पद- माड़ डीविजन अन्तर्गत कंपनी न0 01 पार्टी सदस्या। ईनाम 08 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय
07. चम्पा कलमू उर्फ सपना पति सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन कमालूर सरंपचपारा थाना बांसी जिला दन्तेवाडा पद- भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम) (भैरमगढ़ एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष)। ईनाम 05 लाख रूपये, वर्ष 2005 से सक्रिय ।
08. हुंगा मडकम उर्फ मैनू पिता बुधरा मडकम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी  भीमावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा छ0ग0 पद- बीजीएन डीविजन अन्तर्गत गुमसर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) (गुमसर एलओएस कमाण्डर), ईनाम 05 लाख रूपये , वर्ष 2007 से सक्रिय ।
09. लक्खे पोडियम उर्फ आषा पिता कोईया पति हिंगा माडवी उर्फ सिद्धांत उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन मुकरम सरपंचपारा थाना कुटरू जिला-बीजापुर छ0ग0 पद- बीजीएन डीविजन अन्तर्गत कालाहाण्डी एरिया कमेटी सदस्या(एसीएम)। ईनाम 05 लाख रूपये, वर्ष्ज्ञ 2012 से सक्रिय ।

10. पारो सिकोका उर्फ शांति पिता सन्नी सिकोका पति हुंगा मड़कम उम्र 30 वर्ष जाति कुई साकिन लेकापदर थाना सिंगपुर जिला-रायगड़ा उड़ीसा, पद- बीजीएन डीविजन अन्तर्गत गुमसर एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम)। ईनाम- 05 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय ।
11. दुकारू लेकाम उर्फ डोरा पिता बुधरू लेकाम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन बडेतुंगाली पटेलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर छ0ग0 पद- उदंती एरिया कमेटी सदस्य(एसीएम), ईनाम -05 लाख रूपये, वर्ष 2006 से सक्रिय ।
12. जोगी पोडियम पति दुकारू लेकाम उर्फ डोरा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन बडेतुंगाली पटेलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर छ0ग0 पद- उदंती एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम , उदंती एलओएस सदस्या)। ईनाम 05 लाख रूपये, वर्ष  सक्रिय ।
13. अर्जुन कारम उर्फ राजेश पिता बुधरू कारम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया साकिन एडसमेटा पेरमापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- पश्चिम बस्तर डीविजन अन्तर्गत एसीएम/पीपीसीएम(पश्चिम बस्तर डीविजन इंचार्ज/एसजेडसीएम पापाराव का सुरक्षा गार्ड कमाण्डर), ईनाम – 05 लाख रूपये वर्ष 2014 से सक्रिय ।
14. लक्ष्मी सोढी उर्फ सरिना पिता जोगा सोढी पति बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन अरलमपल्ली कुम्मोमपारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा छ0ग0 पद- प्लाटून न0 12 एसीएम/पीपीसीएम(प्लाटून न0 12 डिप्टी कमाण्डर), ईनाम- 05 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय ।
15. सुक्की माडवी उर्फ सनबती पिता सुक्कू ताती पति बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया साकिन मर्रीवाडा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ0ग0 पद- लाटून न0 12 पार्टी सदस्या (प्लाटून न0 12 डॉक्टर टीम सदस्या), ईनाम- 02 लाख रूपये , वर्ष 2010 से सक्रिय -।
16. बसंती हपका उर्फ चिन्नी पिता मासा हपका उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया साकिन पदेडा हपकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- मद्देड एरिया कमेटी पार्टी सदस्या(आवापल्ली एलओएस सदस्या), ईनाम- 01 लाख रूपये, वर्ष 2014 से सक्रिय ।
17. गुडडू माडवी उर्फ नरेश पिता हडमा माडवी उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया साकिन पोंदुम मेटापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पद- पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य(पामेड एलओएस सदस्य), ईनपाम- 01 लाख रूपये, वर्ष 2012 से सक्रिय।
18. लच्छूराम ओयाम उर्फ गट्टी पिता आयतू ओयाम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन आदवाडा पुरानापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पद- पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य(पामेड एलओएस सदस्य), ईनाम- 01 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय ।
19. मासे कारम उर्फ लक्ष्मी तेलम पति अर्जुन कारम उर्फ राजेश उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन मुकरम स्कूलपारा थाना कुटरू जिला बीजापुर पद- नेशनल पार्क एरिया कमेटी पार्टी सदस्या (फरसेगढ़ एलओएस सदस्या), ईनाम- 01 लाख रूपये, वर्ष 2012 से सक्रिय ।

20. भीमे ओयाम उर्फ सबिता पिता देवा ओयाम उर्फ तोका उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया साकिन गोटपल्ली स्कूलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- गढचिरोली डीविजन अन्तर्गत पार्टी सदस्या(डीविजन सप्लाई टीम सदस्या), ईनाम- 01 लाख रूपये , वर्ष 2022 से सक्रिय ।
21. दशरी पोटाम पिता सोनू पोटाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन पुसनार वड्डेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- पश्चिम बस्तर डीविजन अन्तर्गत पार्टी सदस्या (सप्लाई टीम सदस्या), ईनाम- 01 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय ।
22. सुखराम पोयाम उर्फ दब्बल पिता आयतू पोयाम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया साकिन बोडगा कारमूलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर छ0ग0 पद- बोडगा आरपीसी जीपीसी सचिव(जनताना सरकार अध्यक्ष) ईनाम-01 लाख रूपये, वर्ष 2004 से सक्रिय ।
23. मंगू हेमला उर्फ मुतो पिता लखमू हेमला उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया साकिन सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- सावनार, कोरचोली आरपीसी मिलिशिया कंपनी सदस्य (प्लाटून बी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर), ईनाम – 01 लाख रूपये , वर्ष 2011 से सक्रिय ।
24. सुकलू डोडी उर्फ नंदा पिता बोरगा डोडी उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन गोटपल्ली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- मण्डीमरका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य(बी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर ), वर्ष 2003 से सक्रिय
25. भीमा ताती उर्फ मुन्ना उर्फ कोसुम पिता केसा ताती उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुडा बडेपारा थाना बासागुडा जिला बीजापुर पद- कोरसागुडा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2001 से सक्रिय ।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *