सैकड़ों ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम….माइंस के वाहनों का कर रहे विरोध…

नारायणपुर ।  अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग के खस्ताहाल को लेकर आज अंतागढ़ के मड़पा चौक में स्टेट हाइवे 5 में  सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने माइंस वाहनों के विरोध में आज चक्काजाम किया है…. ग्रामीणों की मांग है कि माइंस की वाहनों को (MOU) एम ओ यू में मिली अनुमति वाले  मार्ग पर चलाया जाए ….इस सड़क से वाहन न चले, ग्रामीणों का आरोप है कि सड़कों पर बेतरतीब बड़े वाहनों के चलने से सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो गई है और सड़क में सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखते है साथ ही बारिश के वजह से पानी भर जाने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है और लगातार ग्रामीणों को समस्या से दो च्यार होना पड़ता है….ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम करने से पूरी तरह से आवा जाहि बंद है ऐसे में ग्रामीणों को समझने मौके पर अंतागढ़ SDM और SDOP पहुंचे हुए है पर ग्रामीण अपनी मांगों पर आड़े हुए है…

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *