बस्तर । एनएच-30 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक चालक शराब के नशे में लहराते हुए ट्रक दौड़ाता नजर आया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक को देख घबराए वाहन चालकों ने अपने वाहन सड़क किनारे रोक दिए। जानकारी के मुताबिक, टिप्पर केशलूर से गीदम रोड होते हुए शहर की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान उसकी खतरनाक ड्राइविंग की सूचना पेट्रोलिंग कर रही यातायात पुलिस को मिली। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो चालक ने ट्रक की रफ्तार और बढ़ा दी। स्थिति को गंभीर देखते हुए ट्रैफिक टीम ने तुरंत कंट्रोल रूम के जरिए एनएच-63 पर तैनात दूसरी पेट्रोलिंग टीम को अलर्ट किया। दोनों ओर से की गई घेराबंदी के बाद आखिरकार ट्रक को तेली मारेंगा रेलवे फाटक के पास रोका गया। चालक की पहचान सरगीपाल निवासी महादेव यादव के रूप में हुई, जिसे मौके पर ब्रेथ एनालाइज़र से जांचा गया। टेस्ट में भारी मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद चालक के खिलाफ मोटर यान अधिनियम की धारा 185, 184 और 132 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
एनएच-30 पर नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मचाया आतंक, पुलिस ने पेट्रोलिंग कर पकड़ा
