बलौदा बाजार । बलौदा बाजार क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पुलिस आरक्षक ही साइबर ठग निकल गया …… फिलहाल जिस तरह छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है ऐसे में परेशान और पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास ही मदद के लिए जाता है लेकिन जब आपको पता चले कि आप जिससे अपनी मदद के लिए गुहार लगा रहे है वो खुद भी एक साइबर ठग है तो आप क्या करेंगे जी है एक ऐसा ही मामला जहां खुद पुलिस आरक्षक ही साइबर ठग निकल और रकम भी लाखों की नहीं करोड़ों में है….मामला बलिदाबाजार का है जहां साइबर ठगी के आरोप मे पुलिस ने आरक्षक हेमंत नायक को गिरफ्तार किया है … हेमंत पर 2करोड़ 50 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला है……आरक्षक हेमंत बलौदा बाजार एसपी के नाम से फ़र्ज़ी ईमेल आईडी बनाकर ठगी को अंजाम दिया करता था… बिजनेसमेन, बिल्डरो के खातों की जानकारी लेकर उनके खातों को फ्रिज कर दिया करता था जिसके बाद एसपी बनकर डरा धमका कर अनफ्रिज करने के एवज मे मोती रखम वसूल किया करता था … मामले की जांच और पूछताछ से पता चला है कि कई म्यूल अकाउंट से भी हेमंत ने ठगीकी है …इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए बलौदा बाजार की स्पेशल टीम ने हेमंत को सारंगढ़ से गिरफ्तार किया है और फिलहाल हेमंत पुलिस हिरासत में है…….
पुलिस आरक्षक ही निकला साइबर ठग…ढाई करोड़ से अधिक की ठगी का मामला…
