रायपुर । रायपुर टिकरापारा में रहने वाले युवक किशोर गाइन ने नाबालिक युवती से शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया ….घर पर लाने के बाद किशोर की शादी की बात सुनकर किशोर और उसके पिता कन्हैया की जमकर बहस हुई और घुस्से में आकर किशोर के पिता कन्हैया ने अपनी एयरगन से नाबालिक युवती पर फायर कर दिया …इस बात की सूचना मिलते ही नाबालिक युवती के परिजन थाने पहुंचकर किशोर और उसके पिता समेत 2 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की ….शिकायत मिलते ही टिकरापारा पुलिस ने किशोर कन्हैया और किशोर के दोस्त समर को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां किशोर के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है…. वहीं किशोर का एक और दोस्त फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है साथ ही जिस एयरगन से फायरिंग की गई थी उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है…..

