पेंड्रा । बिलासपुर से डिंडौरी (एमपी) के बीच चलने वाली अमरकंटक से आने वाली कैपिटल बस सीजी 10 जी 1432 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है…अचानक मार टाइगर रिजर्व ( एटीआर) के बीहड़ जंगल के केंवची मार्ग में छपरवा और तिलईडबरा के बीच में बेंदरा मोड़ के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर जाने से पलट गई और ये हादसा हुआ है…बस में करीब 25 यात्री सवार थे, लगभग आठ से दस यात्रियों के घायल होने की खबर है….सभी घायलों को त्वरित रूप से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज जारी है…..
