बीजापुर ऑपरेशन का आज 17 वाँ दिन, कर्रेगुट्टा पहाड़ पर अभी भी ऑपरेशन जारी, 22 शव हुए बरामद 19 शवों को लाया गया जिला मुख्यालय, जिसमे 8 पुरुष, 11 महिला शामिल, मारे गए शीर्ष नक्सल नेताओं में 2 की ही पहचान, 1 – काकुरी पंडन्ना जगन –दक्षिण ज़ोनल कमेटी मेंबर और गालिकोंडा एरिया कमेटी प्रभारी 2 – वागा पोडियामी रमेश डिवीजनल कमेटी मेंबर और कालिमेला एरिया कमेटी प्रभारी के रूप में हुई है बाकी की शिनाख्त प्रक्रिया चल रही है।