कोण्डागांव । कोंडागांव राम मंदिर मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ और इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई…
दरअसल ये हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक वन वे में घुस गया और सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक को रौंदता हुआ आगे बढ़ गए…स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवक का शव दूर फेंका गया…राम मंदिर मार्ग भूस्खलन की वजह से प्रतिबंधित मार्ग है और इसी वजह से इसे वन वे में तब्दील कर दिया गया है पर बावजूद इसके ट्रक चालक ने इस मार्ग ट्रक को डाला तब ट्रक अनियंत्रित हो गया और ये हादसा हुआ…ये पूरी घटना बीते देर रात की बताई जा रही है..फिलहाल ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और कार्यवाही जारी है..
ट्रक ने रौंदा स्कूटर सवार युवक को मौके पर मौत…वन वे में घुसा अनियंत्रित ट्रक हुआ हादसा
