जगदलपुर । मत्स्य विभाग के ग्राम बालेँगा में स्थित मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र का आज कलेक्टर बस्तर ने निरीक्षण किया। उन्होंने बीज उत्पादन केंद्र में उत्पादित मछली सीड का अवलोकन किया। इसके साथ ही मछुआ समिति से मत्स्य पालन और रोजगार के अवसर पर चर्चा किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर विपिन दुबे, मत्स्य विभाग के अधिकारी मोहन राणा, सीईओ जनपद चुरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
