बेमेतरा । अस्थाई संचालन के लिए बाबा मोहतरा के हाई स्कूल के कमरों को केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए लेने का बच्चों ने विरोध करते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि हम अपने स्कूल के किसी भी कमरे को किसी और उपयोग के लिए नहीं देंगे जिसको लेकर बच्चे सड़क पर उतरकर चक्का जाम कर मांग करने लगे।
जिले में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। अपनी बुनियादी मांगों को लेकर स्कूली छात्र-छात्राएं आज घंटों तक सड़क पर भूखे-प्यासे चक्का जाम पर बैठे रहे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस गंभीर स्थिति के बीच जिला शिक्षा अधिकारी पूरी बेफिक्री से नाश्ता करते नजर आए।
छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। मजबूरन बच्चों को प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि जब बच्चे सड़कों पर भूखे-प्यासे बैठे हैं, तब जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे नाश्ता कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह असंवेदनशीलता शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बच्चों की मांगों पर कितना गंभीरता से ध्यान देता है या फिर यह आंदोलन भी अनसुना कर दिया जाएगा।