जगदलपुर । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की डायरेक्टर राजेश्वरी एस.एम. ने बस्तर जिले के महिला स्व-सहायता समूहों की आजीविका गतिविधियों का जायजा लिया। डायरेक्टर राजेश्वरी एस.एम. ने बस्तर के ग्राम अलवाही के सूरज महिला स्वयं सहायता समूह के दीदियों का बेल मेटल बनाने के कार्य से जुड़े समूह की दीदिया खिरमानी, उसावती, बुधनी से बेलमेटल ढोकरा आर्ट बनाने की प्रक्रिया को जाना और उनके बनाए जा रहे हस्तशिल्प की सराहना करते हुए बहुत बधाई दी और सरस मेला में लाइव प्रदर्शनी करने हेतु दिल्ली में शामिल होने कहा और हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर बनाकर सभी शिल्पियों को जोड़ने हेतु निर्देशित की। दौरे में जिसमें जिला के डीपीएम राजकुमार देवांगन भी उपस्थित हुए साथ में क्षेत्रीय समन्यक लालमन बंछोर और महेश निषाद पीआरपी भी उपस्थित हुए।
