जगदलपुर । बस्तर में बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ ही खेती-किसानी के कामों में तेजी आ चुकी है। लेकिन इसी बीच कुछ खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों को परेशान करने वाली गतिविधियाँ सामने आई हैं। कई विक्रेता बिना लाइसेंस के खाद बेच रहे हैं, तो कुछ तय दर से अधिक कीमतों में किसानों को खाद बेचने में लगे हुए हैं। ऐसे मामलों को देखते हुए कृषि विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। और अबतक 18 दुकानों पर अलग अलग मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। कृषि अधिकारी ने जानकारी ने बताया कि उर्वरक स्टॉक पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। अब तक तीन खाद दुकानों पर कार्रवाई की गई है, जबकि चार दुकानों को सील किया गया है। वहीं, बीज की पांच दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दो और दुकानों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इनमें से कई दुकानदार बिना लाइसेंस खाद बेचते पाए गए, जिनके खिलाफ लेबर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बस्तर में खाद की कोई कमी नहीं है, अब तक 11 टन खाद प्राप्त हो चुकी है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि किसी को बिना बिल के खाद मिल रही हो या लाइसेंस विहीन विक्रेताओं से खाद बेची जा रही हो, तो इसकी शिकायत करें। विभाग ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा।
बस्तर में खाद की कालाबाजारी पर शिकंजा, बिना लाइसेंस विक्रेताओं पर कार्रवाई तेज
