बिलासपुर । अचानक मौसम का मिज़ाज से तेज़ गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान खेत में गांव का लौट रही 6 महिलाएं आसमानी बिजली की चपेट में आ गई। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई चार अन्य घायल है जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कुंगापाली की है।


मंगलवार की देर शाम मौसम बदला, और अचानक जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान खेत से काम कर लौट रही 6 महिलाएं इसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में 33 वर्षीय सौम्या नेती और 45 वर्षीय सुरेखा नेती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथ चल रही दरसबाई कोर्रम, गीताबाई गोड, कुंवरमती और पार्वती यादव गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही गांववाले और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद शोक का माहौल है।