रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईओ डब्लू ने पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव के रिटायर पति एल ध्रुव समेत 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ 3100 पन्नू की चार सीट पेश की है इसमें 21 अधिकारी अभी नौकरी में है जबकि आठ रिटायर हो चुके हैं ई ओ डब्लू के नोटिस के बाद भी एक भी आबकारी अधिकारी कोर्ट नहीं पहुंचे उनकी ओर से वकील कोर्ट में उपस्थित हुए इस पर कोर्ट में नाराजगी जताई कोर्ट में सभी अधिकारियों को 20 अगस्त को उपस्थित होने के निर्देश दिए अगर अधिकारी उपस्थित नहीं होंगे तो कोर्ट से वारंट जारी किया जाएगा ईओडब्ल्यू का यह शराब घोटाले में चौथी चार्जशीट है …. ई डी डब्लू का आरोप है कि अधिकारियों के संरक्षण में आबकारी विभाग में इतना बड़ा घोटाला हुआ है पिछली सरकार में शराब घोटाले के लिए जो सिंडिकेट बनाया गया उनके साथ अधिकारी जुड़े हुए थे इसके लिए अधिकारियों को मोटा कमीशन मिला है उनकी निगरानी में की डुप्लीकेट होलोग्राम लगा अवैध शराब बिकता था अधिकारियों ने इसके लिए अलग से गला रखा हुआ था एजेंसी को पड़ताल के दौरान कई पुख्ता सबूत मिले हैं एजेंसी ने इसमें 200 लोगों को सरकारी दवा बनाया है
शराब घोटाला: 3100 पन्नो की चार्जशीट…पूर्व विधायक के पति समेत 29 अधिकारियों के खिलाफ…
