जगदलपुर । वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही विकसित भारत की आधारशिला है, और इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्राथमिकता देनी होगी, तभी आत्मनिर्भरता की राह मजबूत होगी। मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करना है।
वन मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब केवल आर्थिक मजबूती नहीं, बल्कि देश के गौरव और आत्मसम्मान को भी नई ऊंचाई देना है।
*विकसित भारत का सपना, स्वदेशी से ही संभव, वन मंत्री केदार कश्यप*