*जगदलपुर-भुवनेश्वर फ्लाइट: बस्तर के विकास की नई उड़ान*

जगदलपुर । जगदलपुर अब रेलमार्ग के साथ-साथ हवाई मार्ग से भी भुवनेश्वर से जुड़ने की तैयारी कर रहा है। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से जल्द ही हैदराबाद-जगदलपुर-भुवनेश्वर सेक्टर पर सीधी फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। यह सेवा अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में शामिल की जा सकती है। फिलहाल जगदलपुर से भुवनेश्वर तक 785 किलोमीटर का सफर हीराखंड एक्सप्रेस से तय करने में 16 घंटे लगते हैं। लेकिन उड़ान सेवा शुरू होने के बाद यही दूरी महज डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा आम यात्रियों के साथ-साथ औद्योगिक संस्थानों को मिलेगा। एनएमडीसी जैसी कंपनियों के कामकाज में तेजी आएगी और बस्तर में औद्योगिक सेक्टर को नई रफ्तार मिलेगी। जानकार मानते हैं कि इस सीधी उड़ान से निवेशकों और उद्योगपतियों का बस्तर आना-जाना आसान होगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। फ्लाइट ऑपरेशन का जिम्मा एलायंस एयर को मिलने की संभावना है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि औपचारिक घोषणा भले ही न हुई हो, लेकिन तैयारियों के आधार पर उम्मीद है कि अक्टूबर से सेवा शुरू हो जाएगी।
यह कनेक्टिविटी न सिर्फ बस्तर, बल्कि ओडिशा और आसपास के राज्यों के लिए भी विकास के नए रास्ते खोलेगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *