जगदलपुर । केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में की गई कटौती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है, मंगलवार को जगदलपुर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने इस मुद्दे पर पत्रवार्ता को संबोधित किया, उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में लाए गए रिफॉर्म का फायदा आम आदमी को मिलेगा, जीएसटी की दरों में की गई कटौती से कई जरूरी सामान सस्ते होंगे साथ ही दैनिक उपयोग के कई जरूरी सामानों में जीएसटी को शून्य किए जाने का भी फायदा आम लोगों को होगा।
जीएसटी में कटौती – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार
