जगदलपुर । दलपत सागर की स्थिति पर आयोजित एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए। कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे और उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। महापौर ने कोमल सेना पर पुराने आरोपों का जिक्र किया, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ा विरोध जताया। मामला बढ़ने पर कांग्रेस ने महापौर का पुतला दहन किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस की महिला पार्षदों का आरोप है कि महापौर ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है, जबकि महापौर का कहना है कि कांग्रेस ने भ्रष्ट पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनाया है और अब जनता को गुमराह कर रही है।


