बस्तर में दो दिनों से मूसलाधार बारिश, औसत से 6% ज्यादा हुई वर्षा

बस्तर । बस्तर में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है और कई इलाकों में हालात नदी जैसे बन गए हैं। महारानी हॉस्पिटल के सामने भारी जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं बिनाका मॉल के सामने की सड़क नदी जैसी दिखाई दे रही है। शहर के गायत्री नगर वार्ड में तो हालात और भी गंभीर हो गए हैं, जहां घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में 38.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। अब तक 947.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछले 10 साल के औसत से 6 प्रतिशत अधिक है।दरभा और तोकापाल तहसीलों में तो रिकॉर्ड वर्षा दर्ज की गई है, दरभा में 1117 मिमी और तोकापाल में 1047 मिमी, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं। ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *