दो से अधिक बार शराब की तस्करी करने पर  सम्पत्ति विरूपण की होगी कार्यवाही – विजय शर्मा

जगदलपुर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जिला प्रभारी मंत्री विजय  शर्मा के द्वारा जिले में की जा रही नवाचार एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में लिया गया।
मंत्री शर्मा ने कहा कि दो से अधिक बार शराब या नशा के अन्य स्रोत की तस्करी में संलग्न पाए जाने पर संबंधित की सम्पत्ति  विरूपण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि नशा संबंधी मामलों के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ दवा के व्यापारियों की बैठक करें । मंत्री ने सुपर हॉस्पिटल में ओपीडी संचालन को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य के प्रमुख मार्गों के किनारे के ग्राम पंचायतों में काम्प्लेक्स निर्माण के तहत अच्छी दुकानें- परिसर बनाए ताकि पंचायत को राजस्व की प्राप्ति हो सके।अविवादित बंटवारा के प्रकरणों से पंचायत के प्रस्ताव पर राजस्व के रिकार्ड में दर्ज करने के लिए पंचायत सचिवों को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दी जाए और जागरूकता अभियान के लिए होर्डिंग लगवायें, मुनादी भी करवायें। उन्होंने कहा कि मिलेट्स के किसानों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उत्पाद को मार्केट तक पहुँचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें । जिले के मक्का उत्पादन किसानो को स्प्रिंकलर और अन्य विभागीय योजनाओं से भी प्रोत्साहन देने की पहल करने कहा।
बैठक में पूर्व के बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा किया गया साथ ही जिले में पंचायत विभाग के द्वारा किया गया नवाचारों और प्रस्तावित नवाचार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत नवाचार की जानकारी दी गई।  इसके अलावा अविवादित नामांतरण, बंटवारा ग्राम पंचायत के माध्यम से क्रियान्वयन, ग्राम पंचायत में पंजीयों के संधारण की स्थिति, अटल डिजीटल सुविधा- सीएससी भवन की जानकारी, अटल सुविधा केंद्र में लेनदेन की जानकारी, महतारी सदन स्वीकृति की समीक्षा, दीनदयाल अंत्योदय योजना का संकुल संगठनों के माध्यम से फंड फ्लो की जानकारी,दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएमएल) अंतर्गत नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन। जिला मिशन प्रबंधन इकाई, इंटीग्रेटेड फामिंग कलस्टर हेतु प्रस्तावित गतिविधि, डीपीआरसी पंचायत ट्रेनिंग सेंटर की स्थिति, मोर गांव- मोर पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थिति,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आत्म समर्पित एवं नक्सल पीड़ित हितग्रहियों के प्रथम किश्त प्राप्त उपरांत आवासों की स्थिति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान, मनरेगा के कार्यों, इसके अलावा मनरेगा आंगनबाड़ी भवन और पीडीएस भवन निर्माण कार्य की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आगामी तीन माह में किए जाने वाले बड़े कार्य हेतु लक्ष्य तथा कार्ययोजना की समीक्षा किए।

बैठक में गृह विभाग से जुआ, सटटा, अवैध शराब के प्रकरणों की स्थिति, गोधन के अवैध परिवहन की स्थिति, ट्रैफिक और क़ानून व्यवस्था, यातायात जागरूकता कार्यक्रम की गतिविधि, हिट एंड रन के मामले, मोटरयान अधिनियम के तहत महत्वपूर्ण धाराओं में की गई कार्यवाही, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही, गुम इंसानों के प्रकरण की, राजस्व प्रकरण वापसी की, एनडीपीएस के मामले की जानकारी की समीक्षा किए।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा किए गए नवाचार की स्थिति, आयुष्मान कार्ड की, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, मोबाइल वैन, ओपीडी की स्थिति-दवाईयों का प्रबंधन, डॉक्टर, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, स्टॉफ नर्स लैब टेक्नीशियन की उपलब्धता, जन औषधि केंद्रों की स्थिति, सिकलसेल डायग्रोसिस सहित आगामी तीन माह में किए जाने वाले बड़े कार्य हेतु लक्ष्य तथा कार्ययोजना की समीक्षा किए। वन विभाग के द्वारा किए गए लाख उत्पादन के नवाचार की स्थिति, तेंदूपत्ता संग्रहण बोनस, चरण पादुका वितरण की स्थिति, वन विभाग द्वारा की जा रही निर्माण कार्यों की जानकारी, कैंपा मद में पिछले  दो साल में प्राप्त आबंटन एवं किए गए व्यय की जानकारी की समीक्षा किए। महिला एवं बाल विकास विभाग के नवाचार स्वस्थ लईका कार्यक्रम और नीति आयोग की तितली संस्था के तहत मैदानी अमलों का प्रशिक्षण की जानकारी दी। मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और विभागीय कमी एवं उपलब्धियां पर चर्चा किया गया।

बैठक में राजस्व विभाग में किया गया नवाचार एवं प्रस्तावित नवाचार की स्थिति, राजस्व प्रकरणों की स्थिति, राजस्व शिविर की स्थिति, भू – अर्जन प्रकरणों की निराकरण की स्थिति, कृषि विभाग के रकबा सिंचित एवं असिंचित, एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजना, सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा किसानों को ऋण वितरण की जानकारी, किसान क्रेडिट कार्ड की स्थिति, खरीफ वर्ष में बीज, उर्वरक भंडारण एवं वितरण की स्थिति, चैम्प्स के माध्यम से कृषि यंत्र वितरण की स्थिति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन की प्रगति, ग्रामपंचायत सभा से पूर्णता प्रमाण पत्र की स्थिति, हर घर नल जल प्रमाणीकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। जल संसाधन विभाग से स्वीकृत बांध एवं नहर की स्थिति, प्रमुख जलाशय एवं बांधों में जल भराव की स्थिति, विद्युत विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, आरडीएसएस योजना के तहत क्रियान्वयन तथा गुणवत्ता की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण  यांत्रिकी सेवा संभाग विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़े प्रोजेक्ट की निर्माण कार्यों की समीक्षा, आगामी तीन माह में किए जा रहे बड़े कार्य के लक्ष्य एवं कार्य योजना पर भी चर्चा किया गया।  क्रेडा विभाग  के सौर सुजला योजना, सोलर पंप स्थापना, विद्युत विहीन क्षेत्र के सोलर व्यवस्था, शिक्षा विभाग के नवाचार ज्ञानगुडी निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था, आईसीटी द्वारा प्रशिक्षण,  आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम, बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम, शिक्षा गुणवत्ता के कार्यक्रम, पीएम श्री शालाओ के निर्माण कार्य की अद्यतन की स्थिति, आगामी तीन माह में मिशन 200, जीरो ड्रॉप आऊट, सम्पर्क फाउंडेशन की स्थिति की समीक्षा की।
इसके अलावा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संचालित छात्रावास आश्रमों की अद्यतन संख्या एवं प्रवेश की जानकारी, छात्रवृत्ति की जानकारी और खाद्य विभाग से धान भंडारण एवं उठाव की स्थिति, पीडीएस सामग्री की वितरण की स्थिति, नगर निगम के कार्यों स्वच्छ भारत मिशन योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, भवन अनुज्ञा की स्थिति, अधोसंरचना मद के कार्यों की स्थिति, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के तहत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएमईजीपी योजना की प्रगति की समीक्षा किए। इसके अलावा सहकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग के कार्यों की भी समीक्षा किए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *