जगदलपुर । शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और इन प्रयासों का बड़ा परिणाम भी सामने आया है स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर में एक ऊंची उड़ान भरी है साल भर पहले की तेज भर में 107 में रैंक से अब 15वें स्थान पर जगदलपुर शहर पहुंच चुका है नई शहर सरकार ने लगातार स्वच्छता पर काम किया इस बीच यह बड़ी सफलता हासिल हुई है…..महापौर ने बताया कि हमने महज साढ़े चार महीने के कार्यकाल में बेहतर काम करने की कोशिश की इस बीच हुए सर्वे में हमें देश में 15 वाँ स्थान और राज्य में दूसरा स्थान मिला है अगर शहर की जनता का साथ मिला तो अगले साल हम देश के टॉप 3 शहर में शामिल होंगे पिछले साल तक शहर की सबसे बड़ी समस्या गंदगी थी लेकिन अब जनता के सहयोग और निगम के प्रयास में स्थिति को गर्व तक पहुंचा दिया है जगदलपुर में कुल 12500 अंक के सर्वे में से 10446 अंक अर्जित किए हैं वहां पर ने कहा किया सफलता सिर्फ कागजों पर नहीं धरातल पर भी दिख रही है इसलिए मैं स्वच्छता मित्रों सफाई वीडियो पास्ड तो अफसर और कर्मचारियों का आभार प्रकट करता हूं…..
शहर को स्वच्छ बनाए रखने के प्रयासों के बीच बड़ी सफलता …जगदलपुर स्वच्छता रैंकिंग में 107 से 15 वें स्थान पर आया
