स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करने पहुंचे मंत्री, कांग्रेस ने रोष जताया, कांग्रेस का आरोप – मंत्री से नहीं करने दी मुलाकात, विरोध में हुआ पुतला दहन

जगदलपुर ।  बस्तर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जहां बस्तर के पाँच जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री ज़मीनी हालात नहीं सुनना चाहते, इसलिए मुलाकात से भी बच रहे हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल इन दिनों बस्तर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे बस्तर के पाँच ज़िलों का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं और सरकार के बीते डेढ़ साल के कामकाज का जमीनी स्तर पर आंकलन कर रहे हैं।


लेकिन उनके इस दौरे के बीच कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवा कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अजय बिसाई का कहना है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार मंत्री से मुलाकात की कोशिश की, ताकि बस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर उन्हें अवगत कराया जा सके लेकिन मुलाकात का मौका ही नहीं दिया गया। कांग्रेस का आरोप है कि जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री निवास ज्ञापन सौंपने पहुंचे तो उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया जाता है। कांग्रेसियों ने सवाल उठाया कि मंत्री को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इतना भय क्यों है। इसी विरोध के चलते आज कांग्रेस भवन के सामने पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस ने एक साथ प्रदर्शन कर नारेबाज़ी की और चेतावनी दी कि अगर मंत्री को बस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं की परवाह नहीं है तो वे यहां आना बंद कर दें।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *