जगदलपुर । बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल तीन दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने जगदलपुर स्थित डिमरापाल मेडिकल कॉलेज और महारानी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान वे बस्तर संभाग के पांच जिलों का भ्रमण करेंगे और पिछले डेढ़ वर्षों में सुदूर अंचलों में सरकार द्वारा किए गए स्वास्थ्य कार्यों का असर भी देखेंगे। मंत्री जैसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की हमारा लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर ग्रामीण और दूरस्थ इलाके तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे। उन्होंने दवाइयों की कमी के सवाल पर कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यदि किसी जिले में किसी विशेष दवा की कमी है, तो सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत दवा की खरीदी कर पूर्ति करें। इसके लिए बजट की भी कोई कमी नहीं है। बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाने की योजना का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि 16 लाख मलेरिया टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक डेढ़ लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। मंगलवार को वे बस्तर जिले के दौरे के बाद बुधवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों का दौरा करेंगे, और गुरुवार को सुकमा जिले का भ्रमण कर रायपुर वापस लौटेंगे।
बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं की जाँच पर निकले मंत्री, बोले– सुदूर अंचलों तक पहुंचेगी गुणवत्ता युक्त सेवा
