जगदलपुर । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने जगदलपुर में एलुमिनी मीट की प्रथम बैठक का आयोजन प्राचार्य सह प्रभारी संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर बस्तर परमेश्वर ईड़पाचे के मार्गदर्शन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईटीआई से वर्ष 2001 से 2024 तक के पास आउट प्रशिक्षणार्थी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी आगन्तुक एलुमिनी द्वारा अपने प्रशिक्षण काल को स्मरण कर अपनी यादें व अनुभव को साझा किया। वर्तमान में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को एलुमिनी मीट में आए आगन्तुक युवाओं द्वारा अपने संघर्ष और सफलता की कहानी से प्रेरित किया। कार्यक्रम में 41 एलुमिनी ने हिस्सा लिया जो विभिन्न ट्रेडों में संस्था से पास आउट होकर शासकीय संस्थाओं तथा प्राइवेट संस्थाओं में रोजगार और स्वरोजगार कर रहे हैं। एलुमिनी मीट बीती यादों को फिर से एक बार साझा करने एवं सहेजने का सशक्त माध्यम है। प्राचार्य सह प्रभारी संयुक्त संचालक ने एलुमिनी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा है कि पूर्व छात्रों का अनुभव और सहयोग संस्था के विकास में महत्वपूर्ण है। इस मौके पर एलुमिनी एसोसिएशन का गठन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक पहाड़ सिंह बारिक, प्रशिक्षण प्रभारी मनोज कुमार कुर्रे तथा समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एलुमिनी मीट 2025 ….आईटीआई पासआउट युवाओं ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा…
