डेढ़ करोड़ में बनी सड़क डेढ़ महीने में गड्ढों में तब्दील… कमीशन का खेल बना लोगो के जान जाने की वजह…सरकार मौन

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में सड़क निर्माण में किस तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसकी बानगी ग्राम पंचायत घोरघड़ी में बने पीएम जनमन की सड़क में देखने को मिला है। यहां लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनी सड़क डेढ़ महीने भी नहीं चली और पहली ही बारिश में बीच से धंस गई है जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।


            जिले में पीएम जनमन योजना के तहत उन जगहों पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जहां आज तक पक्की सड़क पहुंची ही नहीं थी। इसमें करोड़ों रुपए खर्च भी किये जा रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार जमकर किया जा रहा है। सड़क निर्माण में सिर्फ लीपापोती हो रही है डेड़ करोड़ की सड़क पहले ही बारिश झेल नहीं पा रही है। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से घोरघड़ी में अटल चौक से परसापानी तक सड़क निर्माण हुआ है लेकिन पहले ही बारिश में सड़क बीच-बीच में कई जगहों पर धंस गई है। गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि उसमें एक पूरा आदमी समा सकता है। कई बार एक्सीडेंट में लोग घायल हो रहे हैं,सड़क के इस हालात के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है और आवागमन वाहनों का पूरा बंद हो गया है।
                   सड़क के धंस जाने के कारण बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है इसके अलावा अन्य लोग भी काफी परेशान है मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता ने कहा कि सड़क निर्माणाधीन है लेकिन वह इस बात को स्वीकार रहे हैं कि सड़क खराब हो गई है। अब यह इसे सुधरवाने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *